23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाक बंगला परिसर में बने विवाह भवन का उपयोग नहीं

विवाह भवन के आसपास सात शौचालय का भी निर्माण कराया गया था. पर पांच वर्ष बीतने के बावजूद आज तक उस भवन का उपयोग नहीं के बराबर हुआ है.

रवि ठाकुर, पोड़ैयाहाट सरकारी राशि का दुरुपयोग कैसे होता है. इसकी बानगी पोड़ैयाहाट प्रखंड के डाक बंगला परिसर में बना विवाह भवन से पता लगाया जा सकता है. बता दें कि विवाह भवन का निर्माण पांच वर्ष पूर्व जिला परिषद फंड से 25 लाख की लागत से बनाया गया था. विवाह भवन के आसपास सात शौचालय का भी निर्माण कराया गया था. पर पांच वर्ष बीतने के बावजूद आज तक उस भवन का उपयोग नहीं के बराबर हुआ है. मात्र एक कार्यक्रम को छोड़कर कभी भी उस भवन का उपयोग स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नहीं किया जा सका. विवाह भवन के पास बना शौचालय का दरवाजा भी टूटने लगा है. रखरखाव का अभाव के कारण भवन के पास कचरे का अंबार लगा गया है. अभी तक विवाह भवन का रखरखाव सहित उनका ताला की चाबी किसके जिम्में है. किसी को पता नहीं है. बताया जाता है कि विवाह भवन में बड़ा हॉल समेत चार कमरा है. अगर विवाह भवन की चाबी किसी के जिम्मे में दी जाती तो बड़े कार्यक्रम सफल हो सकते थे. कई गरीब लोगों का शादी समारोह संपन्न हो जाता. काफी कम खर्चे में लोग लाभ उठा सकते थे. मगर आज भी विवाह भवन प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है. भवन के चारों ओर जंगल झाड़ ऊग आये हैं. गंदगी पसरी हुई है. आज तक सुसज्जित करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. क्या कहते हैं सामाजिक कार्यकर्ता सरकार के द्वारा आम लोगों के सुविधा के लिए विवाह भवन बनाया गया. पर कोई सुविधा विवाह भवन से नहीं हुआ. पदाधिकारियों को विशेष पहल करने की जरूरत है. पिंटू गुप्ता विवाह भवन से आम लोगों को कोई लाभ आज तक नहीं मिला है. सरकारी राशि का दुरुपयोग कैसे होता है. इसके पता लगाया जा सकता है. इसका उपयोग होना चाहिए. संतोष भगत जिला प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक पहल करके विवाह भवन को सुसज्जित करके आम लोगों को लाभ दिलाने की जरूरत है. भवन की मरम्मत कराने की जरूरत है. मुन्ना भगत क्या कहते हैं मुखिया जबसे भवन बना है. पंचायतवासियों या प्रखंडवासियों को कोई लाभ भवन से नहीं है. भवन में ताला बंद है. चाबी जिला परिषद कार्यालय में है. भवन की उपयोगिता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. भवन में दरार पड़ने लगी है. कहा इस पूरे मामले को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग करेंगे अनुपम भगत उर्फ लड्डू अध्यक्ष, मुखिया संघ, पोड़ैयाहाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel