हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गयी है. इच्छुक यात्री अब 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद डिजिटल कुर्रा (रैंडम चयन) के माध्यम से हज यात्रियों का चयन किया जाएगा. चयनित यात्रियों को 20 अगस्त तक ₹1,52,300 अग्रिम हज राशि जमा करनी होगी. हज राज्य कोऑर्डिनेटर हाजी इकरारूल हसन आलम ने बताया कि गोड्डा जिले से अब तक 16 हज यात्रियों ने आवेदन किया है और सभी को कवर नंबर जारी कर दिया गया है. इच्छुक आवेदक समय रहते आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है