फरक्का एनटीपीसी एमजीआर रेलवे लाइन से प्रभावित तलवारिया गांव के आदिम जनजातीय पहाड़िया समुदाय के ग्रामीणों ने आगामी 17 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रेलवे लाइन निर्माण के लिए उनकी जमीन अधिग्रहित की गयी थी, लेकिन वादा किये गये मूलभूत सुविधाएं अब तक उपलब्ध नहीं करायी गयी. ग्रामीण इतवारी पहाड़िया, संतु पहाड़िया, चंद्रमा पहाड़िया, सूरज पहाड़िया, चंद्रदेव पहाड़िया व जबरा पहाड़िया सहित अन्य लोगों ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन ने जमीन अधिग्रहण के समय सड़क, तालाब, पीने के पानी, आवागमन और रोजगार जैसी सुविधाएं देने का वादा किया था, जो आज तक अधूरे हैं. गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे बीमार लोगों को खाट पर उठाकर ले जाना पड़ता है. गांव में बोरिंग और पीने के पानी की कोई सुविधा नहीं है. तालाब का भी अधिग्रहण किया गया, लेकिन उसका विकल्प नहीं दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि कोयला परिवहन के कारण उठने वाली धूल से उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है, लेकिन प्रबंधन ने इस पर कभी संज्ञान नहीं लिया. उन्होंने यह भी कहा कि गांव के किसी व्यक्ति को नौकरी नहीं दी गयी, जबकि सभी ग्रामीण आदिम जनजाति के हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है कि यदि 15 अगस्त तक उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं होती है, तो 17 अगस्त से रेलवे लाइन के समीप अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एनटीपीसी प्रबंधन की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है