पथरगामा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रांगाटांड़ में अज्ञात चोरों ने चापाकल का हेड खोलकर सबमर्सिबल, बिजली बोर्ड और तार की चोरी कर ली. घटना दो दिन पूर्व की है. मामले को लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बिजली कुमारी ने पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कांड संख्या 121/25 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद विद्यालय में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय लोगों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है