गोड्डा सदर प्रखंड अंतर्गत ढाडाचक गांव के लोग वर्षों से जर्जर सड़कों और जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. हल्की बारिश होते ही गांव की सड़कें तालाब का रूप ले लेती हैं, जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण सुनील यादव ने बताया कि गांव के समीप बनी नाली लंबे समय से अवरुद्ध पड़ी है, जिससे वर्षा का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है. इस समस्या को स्थानीय पंचायत और जनप्रतिनिधियों के समक्ष कई बार रखा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. ग्रामीण मालर्फत अंसारी के अनुसार गांव की करीब आधा किलोमीटर लंबी सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय है. सड़क पर भरे पानी से बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गांव की दुर्दशा पर प्रशासनिक चुप्पी को लेकर ग्रामीणों में रोष है. वे शीघ्र ही इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है