मोतिया ओपी क्षेत्र के बक्सरा गांव में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों को बिहार के बौंसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर का नाम उमेश पासवान, मनोज पासवान, अरूण प्रसाद यादव व शिव शंकर पोद्दार है. सभी बौंसी का ही रहना वाला है. मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि मोतिया ओपी के बक्सरा गांव में हाल के दिनों में पांच-छह घरों में चोरी की घटना हुई थी.
उद्भेन के लिए एसपी के निर्देश पर गठित हुआ था एसआइटी
चोरों नेचोरी करने के अलावा घर में गृहभेदन किया था, जिसके खुलासे के लिए एसपी अनिमेश नैथानी के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी ने चोरी के मामले का खुलासा कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बक्सरा चोरी कांड में पूर्व मामले में अपनी संलिप्तता बतायी है. बताया कि चोर गहने व जेवरात की चोरी कर बौंसी के ही शिव शंकर पोद्दार के यहां बेचते थे, जिसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं अन्य के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है.बौंसी का चोर गिरोह कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
बौंसी थाना क्षेत्र का चोर गिरोह जिले में पहले से सक्रिय है. पहले भी कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. नगर थाना व पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में यह चोर गिरोह बड़ी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपियों ने पुलिस को नाक में दम कर दिया था. इस बार चोर गिरोह बक्सरा में सक्रिय हो गया और चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में जुट गया. इसका खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है. छापेमारी दल में डीएसपी कुमार गौरव, इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक, दिनेश महली, महावीर पंडित, आनंद साहा, गुलाब किस्पोट्टा, मनोकांत मंडल, उपेंद्रनाथ सिंह, नंद जी यादव, निशांत पांडेय, सूरज कुमार सिंह, राहुल कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है