पुलिस अधीक्षक अनिमेश नथानी को बीती रात गुप्त सूचना मिली कि एक अज्ञात बाइक सवार पिस्टल के साथ मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया से धमड़ी की ओर जा रहा है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई को लेकर मेहरमा थाना पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया. इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध बाइक सवार व्यक्ति आता दिखा, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया. इसी दौरान पुलिस बल द्वारा बाइक सवार को खदेड़ कर पकड़ा गया. पुलिस के द्वारा जब उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गयी, तो उसके कमर से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने उक्त व्यक्ति के पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल जब्त किया. आरोपी व्यक्ति की पहचान अक्षय कुमार मंडल उर्फ अक्षय कुमार (20 वर्ष) धमड़ी निवासी के रूप में की गयी है. पुलिस ने मेहरमा थाना कांड संख्या-67/25 अंकित कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उक्त आशय की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद अपने कार्यकाल कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. पुलिस टीम में थाना प्रभारी सौरभ कुमार मेहरमा, पुलिस अवर निरीक्षक सत्यदीप कुमार, ब्रह्म सिंह, सहदेव प्रसाद, गोविंद चौधरी, अफसर हुसैन आदि सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है