झारखंड-बिहार सीमा को जोड़ने वाली हनवारा-सन्हौला मुख्य सड़क की हालत लगातार बद से बदतर होती जा रही है. विशेषकर बारिश के इस मौसम में यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है, जिससे आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है. हनवारा पेट्रोल पंप से मिल्की चौक, हनवारा हाट से चेक पोस्ट तक सड़क की अधिकांश हिस्से उखड़ चुके हैं. बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील सड़कें तालाब जैसी दिखने लगी हैं, जिससे रोजाना हजारों वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गत वर्ष सड़क की मरम्मत हुई थी, लेकिन इस बार की बारिश ने पूरी स्थिति को बिगाड़ दिया. गड्ढों में पानी भरने से दोपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटनाएं आम हो गयी हैं. हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे द्वारा इस सड़क के पुनर्निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया है, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाने के कारण जनता को अब भी राहत नहीं मिल पायी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्राथमिकता के आधार पर गड्ढों की मरम्मत करायी जाये, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके और लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है