पथरगामा प्रखंड के विभिन्न गांव से रविवार को महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के 141वीं जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रभात फेरी निकाली गयी. कस्तूरिया लाल मैदान स्थित सत्संग आश्रम से प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें केंदुआ, बरमसिया बड़गामा आदि स्थानों में महिला-पुरुष श्रद्धालु प्रभात फेरी में शामिल हुए. वहीं रांगाटांड सत्संग आश्रम से महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के 141वें गुरु जयंती महोत्सव के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की तस्वीर को वाहन पर सजाकर रखा गया था. प्रभात फेरी रांगाटांड सत्संग आश्रम से निकलकर जमुआ, पीपरा, बारकोप,सोनारचक, बाबूपुर, पथरगामा, गांधीग्राम बारांबांध आदि गांव का भ्रमण करते हुए सत्संग आश्रम पंहुचा, जहां श्रद्धालुओं के द्वारा महर्षि मेंहीं की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. इस अवसर पर सभी सत्संग आश्रम में संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है