महागामा अनुमंडल क्षेत्र के हनवारा के पास विश्वासखानी गांव में प्रभात खबर की ओर से ग्रामीणों के बीच ‘सिंचाई परियोजना की मजबूती से ही होगी संपन्नता’ विषय पर संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रितेश कुमार सिंह ने किया. संवाद में गांव के किसानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों का कहना था कि यह गांव पूरी तरह से गेरूआ नदी से सटे रहने के बावजूद किसानों को बेहतर सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है. किसान हर दिन सिंचाई की समस्या को लेकर परेशान रहते हैं. बताया कि सबसे बड़ी समस्या गांव के सटे नदी से बालू के निरंतर अवैध उठाव की वजह से पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है और उनके खेतों तक पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है. ग्रामीणों की चिंता इस बात को लेकर है कि जिस तरह से आज विश्वासखानी जैसे गांव के किसानों को सिचाई की समस्या का सामना करना पड रहा है, अगर ऐसी ही रफ्तार रही, तो आने वाले समय में स्थिति पूरी तरह से खराब होगी. लोगों की बातों में दुख के साथ आक्रोश भी था. कहना था कि बालू का कारोबार कम हो और किसानों को बेहतर सिचाई सुविधा मिले, ताकि उन्हें किसी के सामने हाथ पसारने की जरूरत नहीं पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है