23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन लाख की लागत से बने शौचालय में लटका है ताला

स्वच्छता अभियान पर सवाल, पानी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर शौचालयों का निर्माण कराया गया, लेकिन पोड़ैयाहाट प्रखंड परिसर में बनी एक शौचालय भवन इस उद्देश्य को पूरा नहीं कर पा रही है. 15वें वित्त आयोग एवं पीएचईडी विभाग द्वारा तीन लाख रुपये की लागत से निर्मित यह शौचालय तीन वर्षों से ताले में बंद है. शौचालय का निर्माण तो हो गया, लेकिन उसका उपयोग आज तक नहीं हुआ. धीरे-धीरे इसका रंग-रोगन भी झड़ने लगा है, जिससे यह उपेक्षा का शिकार होता प्रतीत हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जब से शौचालय का निर्माण हुआ है, तब से आज तक किसी ने इसका उपयोग नहीं किया, क्योंकि शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. पानी के अभाव में ग्रामीणों को मजबूरन खुले में शौच जाना पड़ रहा है, जिससे न केवल स्वच्छता प्रभावित हो रही है बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा भी बढ़ गया है. ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को लेकर अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है. लाखों की लागत से बने इस शौचालय भवन का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छता सुविधा उपलब्ध कराना था, लेकिन योजना के संचालन में लापरवाही ने इसे विफल बना दिया है. अब ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि शौचालय की स्थिति में शीघ्र सुधार कर इसे उपयोग योग्य बनाया जाए, ताकि स्वच्छ भारत मिशन का वास्तविक लाभ आम लोगों तक पहुंचे.

क्या कहते हैं मुखिया

निश्चित रूप से शौचालय में पानी की समस्या है. जब तक पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होगी, तब तक ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल सकता. इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की आवश्यकता है.

-लड्डू भगत उर्फ अनुपम, मुखिया, खरकचिया पंचायत

क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी

शौचालय निर्माण के समय ही पानी की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया और इसे गलत स्थान पर बना दिया गया है. इस संबंध में पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाएंगे, ताकि समस्या का शीघ्र समाधान हो सके.

-फुलेश्वर मुर्मू, बीडीओ, पोड़ैयाहाटB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel