24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी बारिश से सड़कों पर जल जमाव, जनजीवन प्रभावित

सड़कों, खेत-खलिहानों, तालाबों, बांधों के साथ-साथ लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है. लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

घरों में घुस गया है बारिश का पानी, प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट

प्रतिनिधि, गोड्डा

जिले में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. शहर से लेकर गांव तक कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सड़कों, खेत-खलिहानों, तालाबों, बांधों के साथ-साथ लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है. लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं. पिछले दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से कई इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. शुक्रवार की रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश शनिवार सुबह 9 बजे तक जारी रही. नालियों के जाम होने के कारण कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे दोपहिया और तिपहिया वाहन चालकों को खासा दिक्कत हो रही है. बारिश के चलते जहां एक ओर धान की रोपाई का कार्य प्रारंभ हुआ है. वहीं अत्यधिक जलभराव के कारण रोपाई की गति धीमी हो गयी है. खेतों में आवश्यकता से अधिक पानी भर जाने के कारण धान के अलावा अन्य फसलें भी बर्बाद हो रही हैं. कझिया और हरना सहित जिले की प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है और हालात पर नजर बनाए रखने की बात कही है.

छह अगस्त से मेघ गर्जन के साथ होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 2 से 6 अगस्त तक जिले में कुछ स्थानों पर भारी तथा अन्य जगहों पर मध्यम बारिश, मेघगर्जन और बिजली चमकने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह की सापेक्ष आर्द्रता 85-90% और दोपहर की 45-50% रहने का अनुमान है. साथ ही 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel