सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पथरगामा के सभागार में शुक्रवार को एमओआईसी सह चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान की अध्यक्षता में सीएचओ एवं एएनएम की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चिकित्सा प्रभारी ने सभी कर्मियों को स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए कार्य करने और निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने विशेष रूप से नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, कुष्ठ रोग, मलेरिया, कालाजार और डायरिया की रोकथाम पर विशेष ध्यान केंद्रित करने को कहा. उन्होंने बताया कि 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा. इसके प्रचार-प्रसार के लिए वाहन निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार गांवों का भ्रमण करेगा. 10 अगस्त को पर्यवेक्षक व एएनएम अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर दवा प्रशासकों को सहयोग देंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों तक कवरेज सुनिश्चित किया जा सके. रात्रि चौपाल के आयोजन के लिए काला डुमरिया, डहरलंगी, लखनपहाड़ी और जहाजकित्ता को चिन्हित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में वरीय कर्मी ड्रेस कोड में झंडोत्तोलन करेंगे. मौके पर डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि मनोज कुमार, पंकज कुमार, चन्द्रशेखर चौधरी, पुतुल सोरेन, प्रतीक कुमार, प्रीति सागर, दुर्गा, चंदा, प्रियंका, खुशबू, रीना, मीना, आशा, नीलम, रूबी, सुषमा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है