देवड़ाड थाना क्षेत्र अंतर्गत देवड़ाड़-सिदबाक पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग जीतपुर मोड़ के समीप हाइवा की चपेट में आने से 40 वर्षीय सिदबाक गांव निवासी उदेश्वर सिंह की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा तेज रफ्तार से सिदबाक की ओर से आ रही थी. इसी दौरान बाइक सवार युवक हाइवा की चपेट में आ गया, जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक और खलासी फरार हो गया.
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में जमा हो गये और हो हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर तक सड़क पर लोगों की भीड़ जमा रही. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और समझा बूझाकर भीड़ को हटाया. स्थानीय ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर काफी संख्या में सड़क पर डटे रहे. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित चार बच्चे छोड़ गया है. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वाहन मालिक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है