ललमटिया थाना क्षेत्र के महागामा-ललमटिया मुख्य मार्ग पर सिदो-कान्हू चौक के पास सोमवार को तेज बारिश के कारण एक पिकअप वाहन असंतुलित होकर पलट गया. हादसे में वाहन पर सवार सेल्समैन प्रफुल्ल कुमार (40 वर्ष) घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए ललमटिया मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है. पिकअप चालक अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी पर हार्डवेयर का सामान लदा था और वह बाराहाट जा रही थी. तेज बारिश के कारण सड़क फिसलनभरी हो गयी, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है