27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वक्फ संशोधन बिल को बताया मुसलमान विरोधी

इमारते सरिया फुलवारी शरीफ के तत्वावधान में वक्फ एवं संविधान बचाओ कांफ्रेंस का आयोजन

स्थानीय मेला मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय आंदोलन सह प्रर्दशन का आयोजन किया गया. इमारते सरिया फुलवारी शरीफ पटना के बैनर तले आयोजित विरोध-प्रर्दशन सह कांफ्रेंस में बिहार, झारखंड व ओडिशा के इमारते शरिया के पदाधिकारी शामिल हुए. कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता मुफ़्ती सोहराब साहब नदवी ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने वक्फ संशोधन बिल को देश के लिए मुसलमान विरोधी करार दिया. कहा कि इस संशोधन बिल की वजह से मुसलमानों के हक व जमीन सरकार कानूनी तरीके से अपनाकर छीनने का काम करेगी.

मामले में अधिक उतावला होने की जरूरत नहीं : हसन

कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारूल हसन ने कहा कि वक्फ बिल संसद से पारित होकर कानून की शक्ल अख्तियार कर लिया है. बिल के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. मामले में हमें थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए. इस मामले में अधिक उतावला होने की जरूरत नहीं है. सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आयेगा, हमें उसे मानना होगा. कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने समीक्षा करते हुए सरकार से कई सवाल पूछे हैं. सरकार को जवाब देना है. श्री आलम ने कहा कि वक़्फ जायदाद का मिस हैंडलिंग हुआ तो सरकार को इसकी समीक्षा करनी चाहिए. जायदाद पर बैठे जिम्मेदार लोगों से पूछना चाहिए कि आपने वक़्फ की आमदनी से कितने गरीब मुसलमानों का भला किया है. लोगों को इसका हिसाब लेना चाहिए, ना की सीधे वक्फ एक्ट को बदलना चाहिए. यह हड़बड़ी वाला कदम है. सरकार की मंशा वक़्फ प्रॉपर्टी की आमदनी से गरीबों को लाभ देने की है, ऐसा सरकार कह रही है. कुछ कंडीशन जिस पर एतराज़ है, उसे सुधार कर लागू किया जाना चाहिए. मामला सर्वोच्च न्यायालय के हाथ में है. जो भी फैसला आएगा, हमें मानना होगा. इस समय धैर्य बनाये रखने की जरूरत है. वहीं अपने संबोधन में नाज़िम निजामत मौलाना यासीन रहमानी ने जोरदार तरीके से बातें रखी. कार्यक्रम के दौरान मंच सचालन अहमद फिरोज़ ने किया. कार्यक्रम में अंजुम अख़्तर लाल, मुफ्ती जाहिद हसन कासमी, इकरामुल हक, मोहम्मद तालीब, मो. मुजीव आलम, राजेश अंसारी आदि मौजूद थे.

15 मिनट तक घर और दुकानों की लाइटें बंद कर जताया विरोध

महागामा प्रखंड क्षेत्र में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर रात वक्फ संशोधन एक्ट के विरोध में मुस्लिम समाज ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. रात 9 से 9:15 बजे तक मुस्लिम बहुल इलाकों में घर, दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइटों को स्वेच्छा से बंद रखा. ग्रामीण क्षेत्र में हनवारा चौक, नरैनी गढ़ी, कोयला रामकोल, डुमरिया, परसा, कोयला सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों ने इस सांकेतिक विरोध में भाग लिया. समाजजनों ने अपने-अपने घरों और दुकानों की लाइटें बुझाकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel