एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के तत्वावधान में महागामा में गुरूजन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. समारोह में महागामा, ललमटिया एवं हनवारा क्षेत्र के शिक्षकों और डीडीओ को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कामेश्वर कुमार, मुख्य प्रबंधक (ऋण) आलोक कुमार, मुख्य प्रबंधक (मूल्य वर्धित सेवा) नीरज कुमार एवं ऊर्जानगर आरसीएमपी शाखा के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि झारखंड सरकार एवं एसबीआई के बीच एमओयू हुआ है, जिसके अंतर्गत राज्यकर्मियों के वेतन खाते एसबीआई में स्थानांतरित किये जा रहे हैं. उन्होंने शिक्षकों को सैलरी अकाउंट पैकेज के लाभों की जानकारी दी और सभी को इस सुविधा से जुड़ने की अपील की. इस दौरान दुर्घटना या विकलांगता की स्थिति में मिलने वाली बीमा सुविधाएं, रुपए कार्ड, रिश्ते कार्ड, व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण जैसी सेवाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों से सुझाव लेकर बैंक अधिकारियों ने सेवा सुधार का आश्वासन भी दिया. सम्मान समारोह में डीडीओ जितेंद्र यादव, मोहम्मद वलीउद्दीन, रितेश रंजन, सतीश झा, निलेश सिंह, राजेंद्र पंडित, राजीव कुमार, पवन कुमार भगत, नियाज अहमद, कुंदन कुमार शाही सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है