गोड्डा जिले के मोतिया गांव की दो महिला कांवरियों की रविवार की सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया बाजार के समीप हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिया ओपी क्षेत्र के मांझी टोला निवासी राधा देवी (28) और आरती देवी (25), जो आपस में ननद-भाभी थीं, अपने ननदोई रतन मंडल के साथ बाइक पर सवार होकर भागलपुर के बरारी घाट गंगा जल भरने जा रही थीं. वे सावन की अंतिम सोमवारी को बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने की तैयारी में थीं. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही वनस्पति तेल से लदी एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पीछे बैठी दोनों महिलाएं सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक के पहियों की चपेट में आकर मौके पर ही कुचलकर दम तोड़ दिया. बाइक चालक रतन मंडल (निवासी-मधैया, रेड़ी दुबराजपुर, गोड्डा) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मायागंज अस्पताल भागलपुर में भर्ती कराया गया है.
वाहन खड़ा कर ट्रक चालक फरार, वाहन जब्त
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को कुछ दूर ले जाकर सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुटी है. शवों को पोस्टमार्टम हेतु बांका सदर अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रविवार को भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद पुलिस की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सावन माह में शनिवार रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद ट्रक बेरोक-टोक चल रहे हैं. ग्रामीणों ने कांवर यात्रा के दौरान सख्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की मांग की है.गांव में मातम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे की खबर जैसे ही मोतिया मांझी टोला पहुंची, गांव में मातम छा गया. मृतक महिलाएं बुलो मांझी की पुत्री और पुत्रवधू थीं. एक साथ दो सदस्यों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों के क्रंदन और गांव के सन्नाटे ने माहौल को गमगीन बना दिया. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण पोस्टमार्टम के बाद शवों के गांव पहुंचने का इंतजार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है