23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुंदर नदी पाइप लाइन का फटा पाइप, हजारों लीटर बर्बाद हो रहा पानी

छह वर्ष पूर्व सुंदर जलाशय से पाइप लाइन द्वारा पेयजल ले जाने का किया गया था कार्य

पथरगामा प्रखंड के बोहा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय खरियानी के समीप भलसुंधिया जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे पानी का पाइप फट गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदर जलाशय से गोड्डा पेयजल पाइप लाइन द्वारा जाने वाले पेयजल का पाइप फट जाने की वजह से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है. मालूम हो कि इसके अलाव काला डुमरिया, हुपनाटोला, चिलकारा गोविंद पोखर के समीप कई स्थानों पर पाइप लीकेज है, जिसकी सुधि पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा अब तक नहीं ली जा सकी है. बताया जाता है कि विगत छह वर्ष पूर्व सुंदर जलाशय से पाइप लाइन द्वारा पेयजल ले जाने का काम किया गया था, जो रास्ते में मध्य विद्यालय खरियानी सहित कई जगहों पर लिंक हो चुका है.

विभाग को जानकारी दिये जाने के बाद भी नहीं किया गया है ठीक

ग्रामीणों के मुताबिक पेयजल पाइप लाइन फटने की सूचना पेयजल स्वच्छता विभाग को दिये जाने के बावजूद इस दिशा में किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की जा रही है. इस संबंध में बोहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव का कहना है कि एक तरफ जहां इस चिलचिलाती धूप में बूंद-बूंद पानी के लिए ग्रामीण मोहताज हैं. वहीं प्रत्येक दिन हजारों लीटर पानी का सड़कों पर बहकर बर्बाद हो जाना बड़ी चिंता का विषय है.

लोगों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहा पानी

कहा कि पाइप लाइन का पानी लोगों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहा है. पाइप के फट जाने से पानी का फोर्स भी कम हो चुका है. कहा कि संबंधित विभाग को यथाशीघ्र फटे पाइप की सुधि लेकर मरम्मत कार्य कराना चाहिए. इधर पथरगामा डाकघर रोड में भी चिहारो पहाड़ में लगे जलमीनार का पाइप पिछले ढाई वर्षों से लिंक है, जिससे रोजाना पानी सप्लाई होने पर हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है. इस समस्या के ऊपर भी विभाग का ध्यान अब तक आकृष्ट नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel