24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स मीट संपन्न

डीएवी स्कूल ऊर्जानगर 415 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर अव्वल रहा

महागामा. ऊर्जानगर राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित डीएवी क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स मीट एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता लेडिस क्लब की अध्यक्षा संयुक्ता नायक ने किया. प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल ऊर्जानगर 415 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर अव्वल रहा. वहीं बीएनएस डीएवी गिरिडीह ने 345 अंकों के साथ द्वितीय व डीएवी पाकुड़ ने 138 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस दौरान सफल प्रतिभागियों को जीएम एएन नायक व संयुक्ता नायक ने मेडल देकर पुरस्कृत किया. राजमहल परियोजना के जीएम एएन नायक ने कहा कि खेल अनुशासित जीवन शैली सीखाता है. टीम भावना के साथ काम करने से असंभव को संभव बनाया जा सकता है. प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन के साथ प्रतिभा के बल पर बेहतर प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किया है, जिन्हें मेडल नहीं मिला, उन्हें तैयारी और अच्छी तरह कर अगले साल होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा. प्राचार्य ने बताया कि खेल प्रशिक्षक प्रशांत चक्रवर्ती व चंदन पांडे के प्रशिक्षण कौशल के बल पर डीएवी ऊर्जानगर प्रतियोगिता में प्रथम आया है. समापन समारोह के मौके पर वंदना चटर्जी व मीना केवट के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. दो दिवसीय प्रतियोगिता झारखंड जोन के एआरओ पी हाजरा एवं इसीएल प्रबंधन के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel