हाल ही में गांवों में अवैध कनेक्शन लेकर मोटर आदि जलने और एक्सीडेंट की घटनाओं में वृद्धि के कारण बिजली विभाग सतर्क हो गया है. इस संदर्भ में गुरुवार को विभागीय कार्यपालक अभियंता राजेश मिश्रा के कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें एसडीओ प्रमोद गुप्ता भी शामिल थे. अधिकारियों ने कहा कि कई स्थानों पर मोटर बांस आदि के सहारे गलत तरीके से चलायी जा रही हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही एक ही घर में अलग-अलग कनेक्शन लेने वालों की भी कड़ाई से जांच की जाएगी. विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध कनेक्शन और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है