प्रतिनिधि, गोड्डा :
गोड्डा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की करीब 80 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार होकर बीमार पड़ गयी. सभी बच्चियों को उल्टी व दस्त होने की शिकायत के बाद शुक्रवार की सुबह इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि सुबह के नाश्ते के बाद बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. बच्चियों को नाश्ते में चूड़ा व सब्जी दी गयी थी. उसको खाने के बाद बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी. अस्पताल में भर्ती कुछ बच्चियों ने बताया कि सब्जी में छिपकली मिली थी. छिपकली मिलने के बाद स्कूल परिसर में हंगामा मच गया. एक-एक कर सभी बच्चियों को उल्टी व दस्त होने लगा. इसके बाद बच्चियों को ऑटो व 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. बीमार बच्चियों की बढ़ती संख्या को देखकर अस्पताल परिसर में इलाज की व्यवस्था शुरू कर दी गयी. बच्चियों की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर डीएसइ व कर्मी भी अस्पताल पहुंच गये. डीएसइ ने भी बच्चियों की तबीयत बिगड़ने के कारण की जानकारी वार्डेन से ली.इन बच्चियों की बिगड़ी हालत
आठवीं की छात्रा ज्योति कुमारी, सोनम कुमारी, राजनंदिनी चमेली, साक्षी सोरेन, मोनी कुमारी, नूतन कुमारी, सरस्वती कुमारी, नेहा सहित करीब 80 छात्राओं को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. दिनभर बच्चियों का उपचार किया गया. बच्चों को स्लाइन चढ़ाया, इंजेक्शन व ओआरएस का घोल दिया गया. विशेष निगरानी में रखी गयी. देर शाम छात्राओं को स्कूल ले जाया गया.
कोट
बच्चियों को आम व दूध रात में दिया गया था. सुबह उठने के बाद ही बच्चियों ने उल्टी व दस्त की शिकायत की. इसके बाद बारी-बारी से बच्चियों को इलाज के लिये सदर असपताल लाया गया. – पूजा भारती, वार्डेन, गोड्डा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय……………………………मामले की जांच करायी जायेगी. जहां भी गड़बड़ी हुई है, उसको देखा जा रहा है. रसोईया के स्तर से गलती होगी तो कार्रवाई की जायेगी. खाने में छिपकली मिलने की जानकारी उन्हें नहीं है. इसकी जांच करायी जायेगी. – दीपक कुमार, डीएसइ, गोड्डाहाइलाइट्स
सुबह नाश्ते में परोसी गयी सब्जी में छिपकली मिलने की चर्चा के बाद स्कूल में हंगामा उल्टी व पेट दर्द की शिकायत के बाद बच्चियों को इलाज के लिए कराया गया भर्तीडीएसइ पहुंचे अस्पताल, ली जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है