संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय, पोड़ैयाहाट में गणित शिक्षक वीरेंद्र यादव के सेवानिवृत्त होने पर एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां वीरेंद्र यादव के शिक्षण कार्यकाल में दिये गये योगदान को सम्मानपूर्वक याद किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई, जिसे विद्यालय के छात्रों ने प्रस्तुत किया. भावनात्मक गीत ने सभी का मन मोह लिया और शिक्षक वीरेंद्र यादव भावुक हो उठे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेंद्र जायसवाल ने किया. विद्यालय के प्राचार्य फादर राजू ने वीरेंद्र यादव को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. शिक्षक हेमंत कुमार ने अपने विद्यार्थी जीवन की स्मृतियां साझा करते हुए कहा कि यादव सर के पढ़ाने की शैली प्रेरणादायक रही है. अपने सम्मान समारोह में वीरेंद्र यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा. उन्होंने अपने पूरे सेवाकाल को एक सुखद और सीखने योग्य अनुभव बताया. समारोह में फादर एक्का, सिस्टर गुलाब, सिस्टर मर्सी पदमा, सिस्टर निर्मला, शिक्षक एंथोनी टुडू, सुमन कुमार शाह, शशिकांत ठाकुर, शीलभद्र झा, राजीव रंजन, अनंत शर्मा, राजीव रंजन शर्मा, पुष्पा हांसदा, वीरेंद्र भंडारी, रंजीत राय, सुमन साह, हेमंत ठाकुर, जॉन हांसदा, चंद्रमोहन यादव, आरमेन हांसदा सहित अन्य शिक्षक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है