बोआरीजोर प्रखंड के सुदूर बालाझोर गांव के निवासी मुन्ना सोरेन ने जेपीएससी परीक्षा में 262वां रैंक प्राप्त कर अपनी मेहनत और लगन से पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है. मुन्ना को इस परीक्षा में सफलता मिलने पर उन्हें डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है. मुन्ना के बड़े भाई शशि संदीप सोरेन बीडीओ के रूप में कार्यरत हैं, जबकि उनके पिता विक्रम सोरेन ग्राम प्रधान एवं माता मक्कू मरांडी पूर्व सरकारी शिक्षक हैं. मुन्ना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय से प्राप्त की है. उन्होंने बताया कि उनकी सफलता में परिवार, खासकर माता-पिता और भाई का योगदान सबसे अधिक है. पिता के मार्गदर्शन से उन्हें पढ़ाई में विशेष सहयोग मिला. मुन्ना ने युवाओं को सलाह दिया कि वे एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करें और प्रतिदिन आठ से दस घंटे पढ़ाई पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को स्पष्ट रूप से निर्धारित करके मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी. मुन्ना ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी बनकर वे समाज के प्रति अपने दायित्वों को ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे. उन्होंने आदिवासी समाज के विकास में भी अपना सक्रिय योगदान देने का विश्वास व्यक्त किया. आदिवासी समाज के ग्रामीण एवं मुखिया मनोज मरांडी, भागो मरांडी, अंजला सोरेन सहित अन्य लोगों ने मुन्ना की सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है