पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने गुरुवार को ठाकुरगंगटी थाना का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड रूम आदि का क्रमवार निरीक्षण किया तथा थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाये तथा त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाये. विशेषकर महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों से संबंधित मामलों में संवेदनशीलता के साथ तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. एसपी ने थाना क्षेत्र में लंबित मामलों की समीक्षा कर उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि संवेदनशील मामलों में देरी से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है, अतः इनका त्वरित निष्पादन किया जाना चाहिए. थाना प्रभारी को गश्त व्यवस्था को और अधिक सशक्त करने, आम नागरिकों से बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करें और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान हेतु यथोचित कदम उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया. निरीक्षण से पूर्व पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को थाना परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, मेहरमा सर्किल इंस्पेक्टर रूबी एडरीना मिंज, ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह, एसआई अमन कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, एएसआई घनश्याम राय, कामेश्वर उरांव, एनएन पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है