जिला चैंपियन जूनियर फुटबॉल टीम गोड्डा बुधवार को रेलवे स्टेशन से राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रांची के लिए रवाना हुई. इस अवसर पर एडीपीओ अनूप केरकेट्टा और एपीओ अजय कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें विदा किया. इस प्रतियोगिता में गोड्डा जिले से बालिका उच्च विद्यालय, पथरगामा की बालिका टीम तथा केड़ो बाजार राजाभिट्ठा बोआरिजोर की बालक टीम हिस्सा ले रही है. प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी, एक कोच और एक मैनेजर को शामिल किया गया है. टीम के साथ मौजूद शारीरिक शिक्षकों अनंत कुमार, अंजर अहमद, नीरज कुमार, अनुपम मिश्रा और अनीता कुमारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है और जिले को इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है