राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमनापुर मोड़ के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय पहाड़िया आदिवासी महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतका की पहचान दमनापुर गांव निवासी गंजी पहाड़िन के रूप में की गयी है. थाना प्रभारी योगेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला केडो बाजार से अपने घर लौट रही थी, तभी रास्ते में एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल महिला को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजाभिट्ठा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. चिकित्सकों ने बताया कि महिला के सिर, हाथ और पैरों में गहरी चोटें आयी थीं, जो मौत का कारण बनीं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी हुई है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से मांग की है कि दोषी वाहन चालक की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है