पथरगामा थाना क्षेत्र के बिसाहा पंचायत अंतर्गत बरियट्ठा गांव में गलत नीयत से घर में घुसकर परिवारजनों के साथ मारपीट करने के आरोपी बरियट्ठा गांव निवासी हिमांशु शेखर को पथरगामा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया. मारपीट के मामले को लेकर पीड़ित परिवारजनों की ओर से पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज करायी गयी थी. इस बाबत पथरगामा थाना में कांड संख्या 181/24 दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. वहीं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इधर पथरगामा थाना के सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार मंडल ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को बरियट्ठा गांव से ही छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को पथरगामा थाना ले आयी, जहां से आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को गोड्डा जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है