पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय सभागार में शुक्रवार को झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करने हेतु प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी, झामुमो जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल तथा जिला सचिव वासुदेव सोरेन ने संयुक्त रूप से 60 आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर झामुमो नेताओं ने झारखंड आंदोलन और आंदोलनकारियों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर ऐसे तमाम लोगों को आंदोलनकारी के रूप में चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने आंदोलन के दौरान जेल न जाने के बावजूद ढोल-नगाड़ा बजाने, गीत गाने या लेखनी से आंदोलन को गति देने में योगदान दिया. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 597 आंदोलनकारियों की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में डॉ. कयूम अंसारी, झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम देवी, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष विलास मंडल, प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मरांडी, सचिव विजय कुमार महतो, ज्ञान टुडू, राजेश राज टुडू, सुफल मुर्मू, रीना गुप्ता, रामू पंडित, बबलू मुर्मू समेत कई आंदोलनकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है