गंगा सप्तमी के अवसर पर गायत्री परिवार की ओर से गुडमहेश्वर धाम मंदिर की साफ-सफाई की गयी. इसके बाद नदी में जलकुंभी को भी साफ किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो. गायत्री परिवार के विनोद भगत ने बताया कि इसका उद्देश्य है कि लोगों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता पैदा हो. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का कार्यक्रम गायत्री परिवार की ओर से चलते रहेगा. वहीं मंदिर परिसर में एक सभा भवन एवं गैलरी की मांग स्थानीय विधायक से की जाएगी. इस दौरान युगल किशोर साह, नागेंद्र ठाकुर, राजेश मंडल, अजीत दास, बिनोद भगत, अनतराम भगत, सत्यानंद जायसवाल, श्याम लाल पंडित, दिलीप यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है