27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सहिया को दिया गया प्रशिक्षण

10 से 25 अगस्त तक चलेगा अभियान, घर-घर जाकर दवा खिलाने पर दिया गया जोर

ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरिदेवी रेफरल अस्पताल के सभागार कक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार ने की. इस दौरान बीटीटी सत्येंद्र कुमार सौरभ एवं अजय कुमार के द्वारा उपस्थित सहिया को फाइलेरिया से बचाव एवं दवा वितरण संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि फाइलेरिया एक गंभीर और घातक बीमारी है, जिससे समय पर उपचार नहीं होने पर हाथी पांव जैसी विकृति उत्पन्न हो जाती है. डॉ. अभिषेक कुमार ने कहा कि यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है, हालांकि कुछ लोगों को इसके बाद हल्का बुखार आ सकता है, लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के दौरान हर दिन कम से कम 20 लोगों को दवा खिलानी है, तभी लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा. साथ ही निर्देश दिया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रोगियों को यह दवा नहीं दी जानी है. डॉ. कुमार ने सभी सहिया से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को जागरूक करें और दवा का सेवन सुनिश्चित करायें. उन्होंने कहा कि जब तक समाज इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लेगा, उन्मूलन संभव नहीं है. बैठक में मोहम्मद जमालुद्दीन समेत क्षेत्र की सैकड़ों सहिया उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel