23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगरनाथपुर आदिवासी गांव में ढक्कन नहीं होने से नाला जाम

विगत साढ़े छह वर्ष पूर्व टेंडर वर्क के तहत बनाया गया था नाला

पथरगामा प्रखंड के लखनपहाड़ी पंचायत अंतर्गत जगरनाथपुर आदिवासी टोला में विगत साढ़े छह वर्ष पूर्व टेंडर वर्क के तहत बनाया गया नाला गंदगी भर जाने की वजह से जाम हो गया है. मालूम हो कि टोले में लगभग 30 घर आदिवासियों के हैं. वर्तमान समय में नाला ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहा है. बनाये गये नाले में कुछ ही जगहों पर ढक्कन नजर आता है, जबकि नाले का अधिकांश हिस्सा बिना ढक्कन का है. कई जगहों पर तो नाला का ढक्कन भी टूट चुका है. बताया जाता है कि ढक्कन नहीं होने की वजह से ही नाले के अंदर गंदगी जमा हो जाती है. सड़क किनारे फेंके गये गंदे पॉलीथिन, कागज के टुकड़े समेत गंदी चीजें हवा में उड़कर नाले के अंदर जमा हो जाता है, जिसके कारण नाला भर जाता है. अंधेरा होने पर बिना ढक्कन वाले नाला में दुर्घटना होने का भी डर बना रहता है. साफ-सफाई नहीं होने की वजह से नाला में मिट्टी की मोटी परतें जम चुकी है. साथ ही नाले के अंदर जंगली घास, झाड़ियां सहित पत्ते व गंदे कागज पॉलीथिन की भरमार नजर आ रही है. इस वजह से नाले में ड्रेनेज बाधित है. स्थानीय ताला ताला टुडू, नरेश टुडू , परमेश्वर आदि का कहना है कि समय समय पर नाली की साफ सफाई की मुक्कमल व्यवस्था होने के साथ साथ नाले में ढक्कन लगा दिया जाये तो नाला में गंदगी जमा होने की समस्या दूर हो जाएगी. बताया कि अक्सर नाला का पानी ओवर फ्लो कर सड़क पर आ जाता है. बारिश के मौसम में नाला की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. नाला जाम रहने की वजह से मच्छरों के प्रकोप के साथ साथ दुर्गंध की भी समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस उद्देश्य से नाला का निर्माण हुआ था, वह सार्थक साबित नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel