बिहार के धोरैया थाना क्षेत्र के पैर गांव के विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. मृतक महिला का नाम सोनी देवी (19 वर्ष) बताया गया है. मृतक विवाहिता अपने सौतेले पुत्र को छोड़ने के लिए स्कूल गयी थी. स्कूल जाने के क्रम में बेहोश होकर गिर गयी, जिसके बाद मौत हो गयी. हालांकि महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया. विवाहिता को उसके ससुराल वाले बांका जिले के धौरेया थाना के पैर गांव से लेकर आये थे. मौत की सूचना के बाद महिला के शव को लेकर जाना चाह रहे थे, लेकिन गार्ड ने उन्हें रोका और अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना नगर थाना को दी. इसके बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घटना को लेकर पूछताछ की. परिजन बोले-बेटे को स्कूल पहुंचाने के दौरान गिर गयी महिला ससुराल वालों ने बताया कि महिला सौतेले बेटे को स्कूल पहुंचाने जा रही थी. इसी बीच सड़क पर गिर गयी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब परिवार के लोग उसे इलाज के लिए लाये, तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बताया कि महिला का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता है. इस घटना की सूचना जब मायके वालों को हुई, तो वो लोग भी सदर अस्पताल पहुंच गये. नगर थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर पोस्टमॉर्टम के लिए कहा. सोमवार की दोपहर डॉक्टर की टीम में शामिल डॉ राजन भगत, डॉ प्रशांत मिश्रा और डॉ प्रीति पूजा द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम किया गया और परिजनों को सौंप दिया गया. मायके वालों ने बताया कि महिला की शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी. पति बाहर रहकर मजदूरी का काम करता था. महिला की मौत का मूल कारण पता नहीं चल पाया और ससुराल वाले भी कुछ भी बोलने से कतरा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है