पथरगामा थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी गांव में पति-पत्नी के घरेलू विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया जब पत्नी के मायके पक्ष और ससुराल वालों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखपुरा गांव निवासी मोहन मांझी अपने पुत्र के साथ अपनी बेटी के ससुराल छोटी कल्याणी गांव आये थे. यहां पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर ससुराल वालों से उनका विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये. उपचार के बाद दोनों पक्षों ने पथरगामा थाना में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. मोहन मांझी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 122/25 बीएनएस के तहत, जबकि सगुनी देवी के आवेदन पर कांड संख्या 123/25 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है