पोड़ैयाहाट-हंसडीहा रेलखंड पर मालगाड़ी की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक सुरेंद्र टुडू की दर्दनाक मौत हो गयी. युवक की पहचान बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भलजोर गांव निवासी सोमलाल टुडू के पुत्र के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार देर रात पोड़ैयाहाट और बौंसी थाना क्षेत्र की सीमा के समीप संझिया के पास घटी. आशंका जतायी जा रही है कि युवक नशे की हालत में रेल ट्रैक पर पहुंच गया था और उसी दौरान गोड्डा की ओर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया. दुर्घटना में युवक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद बुधवार सुबह पोड़ैयाहाट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम हेतु गोड्डा सदर अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है