ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मेहरमा में कई विकास कार्यों का शिलान्यास कर क्षेत्र के लोगों को संबोधित किया. इस क्रम में मेहरमा में पांच करोड़ 35 लाख एक हजार सात सौ 90 रुपये की राशि से बनने वाले पुल, सड़क व स्कूल की तीन-तीन योजनाओं का शिलान्यास किया गया. साथ ही अतिरिक्त स्कूल भवन की कक्षा, चहारदीवारी का शिलान्यास कर आदिवासी गांव के लोगों को सौगात दिया. प्रखंड क्षेत्र के ढोढ़ा पंचायत के दरियाचक व छीट दरियाचक के आदिवासी गांव में अब तक पक्की सड़क नहीं थी. चुनाव में क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की ओर से मंत्री से सड़क व छीट दरियाचक के मुख्य मार्ग में पुल बनाने की मांग के बाद श्रीमती पांडेय ने स्वीकृति दिलाया. इस गांव के लोगों को पहाड़ से उतरने वाले बरसात के पानी को रोकने के लिए काम किया गया, जिससे गांव में पहाड़ का पानी नहीं आ सकेगा. सड़क शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों ने श्रीमती पांडेय का स्वागत आदिवासी परंपरा के साथ किया. छीट दरियाचक जाने वाले मार्ग को ग्रामीण कार्य विभाग व मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत तीन करोड़ 26 लाख की लागत के पुल, एक करोड़ चार लाख की लागत से एनएच 133 मुख्य मार्ग से छीट दरियाचक तक पक्की सड़क निर्माण के साथ जल संसाधन विभाग के डीएमएफटी मद से 72 लाख की लागत से उच्च विद्यालय घोरीकित्ता में अतिरिक्त कमरे का व चहारदीवारी का शिलान्यास किया. श्रीमती पांडेय ने कनीय अभियंता को गुणवत्ता पूर्ण कार्य का निर्देश दिया. इस दौरान शशांक शेखर सिन्हा, नितेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, शत्रुघन सिंह, जयप्रकाश यादव, अमित सिंह, मयंक कुमार उपस्थित थे.
गंगटी में दो पुल व सड़क का किया गया शिलान्यास
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने ठाकुरगंगटी प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत अंटाडीह व पाठकचक गांव के बीच कौआ नदी में 487,97600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल, तमाशाचक व बुद्धासन गांव के बीच नदी में 397,29300 रुपये की लागत से बनने वाले पुल के अलावा, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत चांदा गांव के चांदा मोड़ से समदा पीडबलूडी रोड भाया सुजानकीता 1,59,400 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. अपने संबोधन में श्रीमती पांडेय ने कहा कि वर्तमान सरकार विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हेमंत सोरेन सरकार में लगातार विकास कार्य हो रहा है. हर गांव में विकास की किरण पहुंचाने का काम किया जा रहा है. ठेकेदार को आगाह करते हुए कहा कि ध्यान रहे कि निर्माण कार्य में क्षेत्र के मजदूरों को नियम के साथ मजदूरी मिले. श्रीमती पांडेय के मंत्री बनने के बाद क्षेत्र में विकास हो रहा है. सुदूरवर्ती इलाके व आदिवासी गांव के लोगों को अब लंबी दूरी तय कर आवागमन नहीं करना पड़ेगा.स्मार्ट फोन का किया वितरण
प्रखंड मुख्यालय परिसर में सेविकाओं के बीच श्रीमती पांडेय ने स्मार्टफोन का वितरण किया. मंत्री ने 146 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को स्मार्टफोन दिया. उन्होंने कहा कि सेविकाओं को कोई भी कार्य करने में परेशानी नहीं होगी. फोन के जरिये काम करने में आसानी होगी. इस दौरान बीडीओ विजय कुमार मंडल ने श्रीमती पांडेय को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, रत्नेश सिंह, प्रमुख कुंदन कुमार महतो, गोविंद चलानी, मिहिर कुमार महतो, मनमीत पोद्दार, मनोरंजन कुमार महतो, मनोज कुमार यादव, गुड्डू प्रसाद महतो, त्रिभुवन यादव, औरंगजेव, रवींद्र प्रसाद महतो, उत्तम भगत, सुभाष मंडल, अनिल मंडल, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह मौजूद थे.
भूमिहीन परिवारों के बीच बांटा जमीन का पट्टा
ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महागामा प्रखंड के हेमचाचक गांव में प्राथमिक विद्यालय भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान सीनपुर में भूमिहीनों के बीच गृह स्थल बंदोबस्ती पट्टा का वितरण किया. मंत्री श्रीमती पांडेय ने डीएमएफटी फंड से प्राथमिक विद्यालय हेमचाचक में 48.81 लाख की लागत से बनने वाले विद्यालय भवन का विधिवत पूजा-अर्चना व नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. कहा कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्रोत्साहित करें. विद्यालय भवन बनने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में सुविधा होगी. वहीं सीनपुर पंचायत भवन में सिधारी गांव के आठ भूमिहीन लाभुकों को गृह स्थल बंदोबस्ती पट्टा का वितरण मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया. इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों को उनका भूमि अधिकार दिलाने के सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी. शिलान्यास व पट्टा वितरण कार्यक्रम में सीओ डॉ खगेन महतो, बीडीओ सोनाराम हांसदा, याहिया सिद्दीकी, निलेश सिंह, विपिन बिहारी सिंह, मृत्युंजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है