23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉक ड्रिल को लेकर उत्साहित दिखे लोग

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी व एयर स्ट्राइक की चर्चा रहीं जोरों पर

पूरे दिन भारत व पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी व एयर स्ट्राइक को लेकर बुधवार को पूरे दिन सोशल मीडिया से लोग जुडे रहे. घरों में लोगों ने टीबी देखा, तो युवाओं ने एयर स्ट्राइक की जानकारी सोशल मीडिया पर ली. भारत के ओर से एयर स्ट्राइक की कार्रवाई की खूब चर्चा हुई. पाकिस्तान को सबक सिखाने के मामले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखे. वहीं मॉक ड्रिल को भी लेकर लोग उत्साहित दिखे. पूरे दिन मॉक ड्रिल की चर्चा होती रही. मालूम हो कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार द्वारा मॉक ड्रिल का निर्देश विभिन्न राज्यों को दिया. इसी आलोक में गोड्डा जिले में भी मॉक ड्रिल किया गया, जिसकी चर्चा पूरे दिन होती रही. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में मॉक ड्रिल को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे रहे. सबों ने मॉक ड्रिल को देखा.

देर शाम हुआ ब्लैक आउट

वहीं देर शाम प्रोफेसर कॉलोनी मुहल्ले में ब्लैक आउट का नजारा रहा. शाम 6.30 बजे से शाम 7 बजे तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही. मुहल्ले में पूर्णतया अंधेरा रहा. लाइट जलाने के लिए मना किया गया. सभी घरों को ब्लैक आउट को लेकर पहले ही निर्देशित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel