महागामा प्रखंड क्षेत्र के नुनाजोर चौक स्थित मुहल्ले के निवासियों को सड़क एवं नाले की कमी के कारण भारी जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बारिश के मौसम में यह समस्या विकट रूप धारण कर लेती है, जिससे स्थानीय लोगों की दैनिक दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है.ग्रामीण कपिल देव यादव, बिशु यादव, सुधीर यादव, शेखर यादव, अजय यादव, वीरेंद्र यादव, अशोक यादव, गोपाल यादव, गुंजन यादव, निरंजन यादव, काजू यादव एवं उपेंद्र यादव ने बताया कि मुहल्ले में न तो सड़कों का निर्माण हुआ है और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्थित व्यवस्था है. इस कारण बरसात का गंदा पानी मुहल्ले में जमा हो जाता है और कई घरों में पानी घुस जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कीचड़ और पानी से होकर स्कूल जाने वाले बच्चे अक्सर फिसल कर गिर जाते हैं तथा चोटिल हो जाते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में है. ग्रामीणों ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत सदस्यों से शिकायत की गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि मुहल्ले में सड़क एवं नाले का निर्माण शीघ्र किया जाए, ताकि जलजमाव की विकट समस्या से निजात मिल सके और लोगों का जीवन सामान्य हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है