जमीनी हकीकत यह है कि आज भी प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे मार्ग हैं, जहां लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड अंतर्गत कुसाहा से धोबाई मुख्य मार्ग जर्जर होने के बाद आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मार्ग होकर हजारों लोग आवागमन करते हैं. यह समस्या आम लोगों के बीच आज कई सालों से बनी हुई है. जर्जर सड़क से आवागमन कर रहे लोग समस्या के शिकार होते हैं. इस मार्ग में सैकड़ों वाहनों का भी परिचालन होता है. सड़क में बड़े-बड़े पत्थर निकल जाने के कारण साइकिल सवार एवं स्कूली बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ती है. समस्या के प्रति जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन मौन है. जानकारी के अनुसार इस मार्ग का निर्माण 2011-12 में कराया गया था. कुछ साल के बाद ही सड़क की स्थिति बदहाल हो गयी. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इसके बावजूद बड़े-बड़े पत्थर के निकलने के कारण बीच सड़क पर लोग ना चलकर सड़क के नीचे कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं. ग्रामीण राजेंद्र राम, मुखिया प्रतिनिधि अनुपम कुमार सिंह, रूपलाल सिंह, गुरु गोविंद सिंह, श्रवण सिंह, रामचंद्र कुमार ने बताया कि आज कई सालों से इस मार्ग होकर सभी लोग आवागमन करते हैं. प्रखंड मुख्यालय 10 किलोमीटर दूर समस्या उठाकर जाना पड़ता है. सभी ग्रामीण की समस्या की जानकारी कई बार जनप्रतिनिधियों को भी दी है. इसके बावजूद अभी तक इस सड़क का मरम्मत कार्य नहीं हो पाया है, जिससे तकरीबन 20 गांव के लोग परेशान हैं. लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द ही इस समस्या का निदान प्रखंड प्रशासन व जिला प्रशासन नहीं करते हैं, तो 20 गांव के लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है