झारखंड के जननायक, दिशोम गुरु एवं पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन पर प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ गयी है. उनके सम्मान में झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संयोजिका अध्यक्ष संघ, जिला गोड्डा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. संघ की गोड्डा जिलाध्यक्षा बबीता कुमारी आनंद ने पथरगामा स्थित अपने आवासीय कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु के निधन से झारखंड की आत्मा को गहरा आघात पहुंचा है. उनका जीवन संघर्षशील, जनहितकारी और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा. जिलाध्यक्ष श्रीमती आनंद ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 7 अगस्त 2025 को विधानसभा के समक्ष प्रस्तावित धरना-सत्याग्रह प्रदर्शन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने जिले के सभी रसोइया एवं संयोजिकाओं से अपील किया कि वे इस शोक की घड़ी में संयम बनाये रखें और निर्धारित कार्यक्रम में संशोधन की जानकारी संबंधित समूहों में प्रसारित करें. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने भी शोक स्वरूप विधानसभा सत्र को स्थगित कर दिया है. संगठन ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है