गोड्डा जिला गुरुवार को राज्य में सबसे गर्म जिला रहा. जिले का अधिकतम तापमान गुरुवार को 44 डिग्री सेल्सियस अंकित किया गया. वहीं कल भी गोड्डा सबसे गर्म जिला था. यहां का अधिकतम तापमान 39.3 रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को लोग पूरे दिन भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से परेशान रहे. पैदल चल रहे लोगों को काफी परेशानी हुई. शहर बाजार में लू की स्थिति रही. स्कूली बच्चियों को स्कूल से लाने में काफी परेशान होना पडा. मौसम विभाग के रजनीश कुमार के अनुसार दिनों-दिन तापमान में बढोतरी हो रही है. बताया कि दिन के तापमान के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी संभव है. साथ ही यह भी बताया कि बढ़ती गर्मी के बीच राहत भरी खबर यह है कि अगले 24 घंटे में जिले में मौसम का मिजाज बदलेगा. गोड्डा सहित पूरे संताल में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश होगी. हालांकि यह भी बताया कि अब पूरे प्रदेश में लू का असर रहेगा. लू के मद्देनजर लोगों को उसी हिसाब से काम करने की सलाह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है