हनवारा थाना क्षेत्र में विवाहिता का फंदे से लटका शव बरामद किया गया है. मृतका का नााम रूपा देवी (30 वर्ष) है, जो बीरबल भगत की पत्नी है.वहीं मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि कि प्रेम प्रसंग में पति बीरबल भगत ने हत्या करने शव को फंदे से लटका दिया. जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग को लेकर महिला का पति के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. परिजनों के अनुसार महिला की हत्या कर बाद में पंखे से शव को लटका दिया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया है और पति को हिरासत में लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का ही है. मृतका अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को छोड़ गयी है. शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जानकारी मांगी. घटना की जानकारी के बाद महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद भी घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि महिला का कहीं और प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जाता है कि मृतका आये दिन प्रेमी से फोन पर बात भी करती थी, जिसकी भनक पति को लगी थी. इस बात को लेकर घर में विवाद भी चल रहा था, जिसके बाद आक्रोशित पति ने पत्नी का मुंह तकिया से दबाकर हत्या कर दिया और पंखे के फंदे लटका दिया. फिलहाल आरोपी पति पर मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी राजन राम ने बताया कि मृतका का मायका पंजवारा है. करीब 13 साल पहले शादी हुई थी. मृतका के पिता विनोद भगत ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है व शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है