24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाराबांध काली मंदिर के पास सोलर पानी टंकी खराब

पानी टंकी के खराब होने जाने के बाद दूसरा कोई विकल्प भी नहीं

पथरगामा प्रखंड के गांधीग्राम मुख्य चौक के समीप बाराबांध काली मंदिर के पास लगाया गया सोलर पानी टंकी पिछले दो माह से मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा हुआ है. पानी टंकी के खराब रहने की वजह से काली मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ गांधीग्राम चौक के दुकानदार व स्थानीय ग्रामीणों को पानी के लिए समस्या उठानी पड़ रही है. बताया जाता है कि सोलर पानी टंकी में लगा बोरिंग फेल हो चुका है, जिसके कारण पानी टंकी उपयोगी साबित नहीं हो रहा है. वर्तमान समय में पानी टंकी नाकाम साबित होता दिखाई पड़ रहा है. पानी टंकी से पानी नहीं निकलने की वजह से लोगों को स्नान, वस्त्र धुलाई आदि कार्यों के लिए भटकना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीण विनोद बंसरिआर, सिफाली मरंडी, गणेश मरांडी, जितेन्द्र मुर्मू, महेंद्र मुर्मू, तारबरियो मरांडी, जतन मरांडी, लालजी हेंब्रम, संझला मरांडी, सुबोध हेंब्रम आदि ने बताया कि पानी की सुविधा को लेकर विगत साढ़े-पांच वर्ष पूर्व काली मंदिर के पास 2000 लीटर क्षमता वाला सोलर पानी टंकी का निर्माण कराया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि सोलर पानी टंकी लगने के कुछ दिनों बाद तक तो ठीक तरीके से चला, लेकिन कुछ दिन बाद से ही पानी टंकी से पानी आना बंद हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि कभी-कभी पानी टंकी से पानी का रिसाव होता है, लेकिन इससे ग्रामीणों की जरूरतें पूरी नहीं होती है. बताया कि पानी टंकी के खराब होने जाने के बाद दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है, जिससे पानी लिया जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी जिस तरह बढ़ता जा रहा है. जल्द से जल्द पानी टंकी की मरम्मत नहीं करायी गयी तो पानी के लिए हाहाकार मच जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel