पथरगामा. थाना क्षेत्र के घाट सुरनिया में खेत के मेढ़ के ऊपर से मवेशी ले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मामला पथरगामा थाने भी पहुंच गया, जहां एक पक्ष के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घाट सुरनिया निवासी गुलटुस यादव ने पथरगामा थाना में आवेदन देकर कहा है कि उनके खेत में धान की रोपाई हो गयी थी. खेत के मेढ़ के ऊपर से गांव के ही गुरुदेव यादव अपना मवेशी गाय लेकर जा रहे थे. कहा है कि खेत में धान की रोपाई होने के बाद खेत के मेढ से मवेशी लेकर जाने पर खेत में रोपे गये धान को क्षति पहुंचते देख जब ऐसा करने से मना किया तो गुरुदेव यादव उल्टे मारपीट करने लगे. थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि घाट सुरानिया निवासी गुलटुस यादव के आवेदन पर कांड संख्या 127/25 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है