नीट की परीक्षा आज आयोजित होगी. इसको लेकर जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें दो गोड्डा जिला मुख्यालय में प्लस टू हाई स्कूल व केंद्रीय विद्यालय सहित जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. शनिवार को डीसी जिशान कमर के निर्देश पर पदाधिकारियों की टीम द्वारा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया. दो परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी को भी लगाया गया है. बताया गया कि हर हाल में परीक्षा शांतिपूर्ण होगी. किसी भी प्रकार की गडबडी हुई तो कार्रवाई तय है. बताया कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने से पहले गहराई से अभ्यर्थियों की जांच होगी. डीसी द्वारा परीक्षा के आयोजन को लेकर निर्देश दिये गये है. कहा गया है कि कुछ असामाजिक स्वार्थी तत्वों द्वारा अफवाह एवं परीक्षा में कदाचार फैलाकर विधि-व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जा सकता है. फलस्वरूप लोक प्रशान्ति भंग होने का, बलवे या दंगे तथा विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसका तुरंत निवारण या शीघ्र उपचार वांछनीय है. ऐसी परिस्थिति में उपरोक्त परीक्षा केंद्र के परिसर में एवं आसपास विधि-व्यवस्था कायम रखना अति आवश्यक है. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर गोड्डा व महागामा दोनों एसडीओ को बीएनएसएस के तहत लोक शांति बहाल करने के लिए कार्रवाई को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है