महागामा. महागामा के गंगासागर स्थित एसडीएन एकेडमी में छात्रों को आत्मरक्षा के गुर और वायुसेना हमले के दौरान बचाव के उपाय सिखाने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस संबंध में निदेशक दीप नारायण मंडल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और स्टाफ को आत्मनिर्भर, सतर्क और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना था. मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर बचाव की प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया. छात्रों को बताया कि सायरन बजने पर तुरंत सुरक्षित स्थान पर शरण लें. इस दौरान पूर्व निर्धारित सुरक्षित स्थानों की जानकारी शिक्षकों ने दी. छात्रों ने इसे अभ्यास में दोहराया. ब्लैक आउट के दौरान सभी खिड़कियों पर पर्दे लगाये गये. छात्रों, शिक्षकों व कर्मियों को देश में आपात स्थिति और उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गयी. सायरन बजने पर छात्रों और स्टाफ ने बेंच के नीचे छिपने और आपातकालीन स्थिति में संयम बरतने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के अंत में छात्रों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा उपायों और बचाव के नियमों के महत्व के बारे में जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है