27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में मुकाबला दिलचस्प, प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न

चार प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर, प्रचार अभियान में आयी तेजी

महागामा चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी सुनील कुमार सुमन ने मंगलवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आवंटन किया. चार अलग-अलग समूहों से अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया था. स्क्रूटनी के दौरान सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये और नाम वापसी की अंतिम तिथि तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया, जिससे चुनावी मुकाबला अब पूरी तरह दिलचस्प हो गया है. चुनाव पदाधिकारी द्वारा किये गये चुनाव चिह्न आवंटन के अनुसार आलोक कुमार को एम्बुलेंस, राजकिशोर जायसवाल को तराजू, राजेश कुमार केसरी को उगता हुआ सूरज, मदन कुमार भगत को मशाल का चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया है. चुनाव चिह्न आवंटन के साथ ही प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. सभी उम्मीदवार व्यापारी मतदाताओं से संपर्क साधकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. गौरतलब है कि मतदान 5 अगस्त को संपन्न होगा, जिसमें करीब 300 व्यापारी मतदाता मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. वर्तमान में सभी प्रत्याशी व्यापारिक हितों की रक्षा एवं संगठन को सशक्त बनाने के वादों के साथ जोरदार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel