महागामा अनुमंडल कार्यालय परिसर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा आयोजित की गयी. एसडीओ आलोक वरण केसरी, एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद सहित कार्यालय कर्मियों एवं अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, कांग्रेस कार्यालय में बिपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण किया. महागामा थाना परिसर में इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह सहित पुलिस कर्मियों ने भी मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है