गोड्डा. जिले के टाउन थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का मामला प्रकाश में आता रहा है. अब श्मशान के पास नशेबाजों का ठिकाना बन गया है. ब्राउन शुगर के खरीद-बिक्री के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार अवैध मादक द्रव्य पदार्थ के विरुद्ध पुलिस छापेमारी कर रही है. शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि टाउन थाना क्षेत्र के गुलजारबाग के नीचे टोला श्मशान के पास नदी किनारे कुछ लड़कों द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शूगर की खरीद-बिक्री एवं सेवन किया जा रहा है. सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया. एसपी मुकेश कुमार के निर्देश पर सीओ ऋषी राज के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापामारी टीम द्वारा गुलजारबाग की नीचे टोला श्मशान के पास नदी किनारे छापेमारी की गयी. इस क्रम में अशोक कुमार, सूरज कुमार चौधरी व नाबालिग के पास से करीब पांच ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर गोड्डा नगर थाने केस दर्ज किया गया. पकड़ाये युवकों में अशोक कुमार (31), पे. उपेन्द्र दास, ग्राम गुलजारबाग, थाना गोड्डा नगर व सूरज कुमार चौधरी, उम्र 23 वर्ष, पे. योगेंद्र चौधरी, ग्राम बरमसिया, जिला देवघर को जेल भेज दिया गय, जबकि निरुद्ध बालक को बाल सुधार गृह देवघर भेजा गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से ब्राउन शुगर की कुल सात पुड़िया सिलवर पेपर में लिपटा मिला है. वजन करीब 5 ग्राम है. सूरज कुमार चौधरी का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है, उसके विरुद्ध देवघर नगर थाने में बीएनएस एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है. छापेमारी के दौरान शामिल टीम में पदाधिकारी सीओ ऋषी राज, नगर थाना दिनेश कुमार महली, एसआइ रामाधार सिंह, रौतारा टीओपी गोड्डा, एसआइ भोलानाथ दास, संजय कुमार सिंह, रोहित कुमार यादव, एएसआइ गौरव कुमार तथा नगर थाना रिजर्व गार्ड एवं टाइगर मोबाइल शामिल थे.
किराना दुकान में हुई थी चोरी, दूसरा आरोपी धराया
गोड्डा. बीते 30 जुलाई की रात में नहर चौक स्थित किराना दुकान में चोरी की घटना हुई थी. गोड्डा नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया. कांड में संलिप्त साहनशां अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वह पोस्टमार्टम रोड निवासी सजाद अंसारी का पुत्र है. छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली, एसआइ रोहित कुमार यादव, भोलानाथ दास, संजय कुमार सिंह, रामदेव वर्मा, एएसआइ गौरव कुमार तथा नगर थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है