24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2 करोड़ 75 लाख के लागत से बनेगा जनजातीय छात्रावास

राजाभिट्ठा में छात्रावास भवन का केंद्रीय मंत्री ने किया ऑनलाइन शिलान्यास

बोआरीजोर प्रखंड के प्लस टू दामिन उच्च विद्यालय, राजाभिट्ठा के प्रांगण में मंगलवार को 100 बेड वाले जनजातीय छात्रावास भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअल माध्यम से किया. उन्होंने बताया कि जनमन योजना के तहत देशभर में 299 जनजातीय छात्रावासों का निर्माण किया जा रहा है. राजाभिट्ठा विद्यालय परिसर में बनने वाले इस छात्रावास की लागत 2 करोड़ 75 लाख रुपये निर्धारित की गयी है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इससे क्षेत्र के जनजातीय छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी. केंद्र सरकार आदिवासी समुदाय को बेहतर शिक्षा व सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर झामुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष ताला बाबू हांसदा ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया. उन्होंने कहा कि यह इलाका मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आता है और यहां अधिकांश आबादी आदिवासी व पहाड़िया समुदाय की है. छात्रावास का निर्माण सुदूरवर्ती क्षेत्र के छात्रों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. मौके पर मुखिया सुखलाल सोरेन, जर्मन बास्की, अरविंद मरांडी, इंद्रजीत पंडित, प्रधानाध्यापक गणेश कुमार, बालमुकुंद ठाकुर सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel